मंदसौर। गुड़ी पड़वा के एक दिन पहले लोगों ने बाइक रैली निकाली. शहरभर में रैली निकालकर लोगों को त्यौहार को सांस्कृतिक तरीके से मनाने का संदेश दिया. रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पहुंचकर खत्म हुई.
मंदसौर में लोगों ने निकाली बाइक रैली, शहर के युवाओं ने दिया ये संदेश
मंदसौर में गुड़ी पड़वा के एक दिन पहले लोगों ने बाइक रैली निकाली. शहरभर में रैली निकालकर लोगों को त्यौहार को सांस्कृतिक तरीके से मनाने का संदेश दिया. रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई.
रैली में धार्मिक संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में केसरिया झंडा लेकर नारेबाजी करते नजर आए. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह भारतीय सस्ंकृति का पर्व है. इसी पर्व के साथ हमारी धार्मिकता का उदय हुआ था इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर के युवाओं ने शहरवासियों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि देश की सस्ंकृति विश्व की महान संस्कृति की देन है.
बाइक रैली बीपीएल चौराहा से शुरु होते हुए गांधी चौराहा ,पुराना बस स्टैंड, घंटाघर और धान मंडी होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड पहुंची. इस मौके पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा.