रायसेन। जिले के औधोगिक नगर मण्डीदीप में पानी की समस्या को लेकर पटेलनगर में लोगों ने मटका फोड़ कर अपना विरोध दर्ज करवाया. प्रदर्शनकारियों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
रायसेनः पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने नगर निगम कार्यालय के सामने मटका फोड़ कर किया विरोध प्रदर्शन - industrial city mandideep
रायसेन में जिले के औधोगिक नगर मण्डीदीप में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने मटका फोड़ कर अपना विरोध जताया है. मंडीदीप की आबादी जिल में सर्वाधिक है. गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने से लोगों को भीषण जल संकट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
मटका फोड़ते पटेलनगर के लोग
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारी और प्रतिनिधि की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उन्हें यह समस्या झेलनी पड़ रही है. उन्होंने मांग की कि या तो अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करें नहीं तो अपनी कुर्सी छोड़ें.