दमोह। बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर दमोह लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने भोपाल के साथ बुंदेलखंड की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है, हालांकि उन्होंने माना कि प्रदेश में बीजेपी की 1-2 सीटें कम हो सकती हैं.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष का बयान, 'MP में पार्टी की सीटें हो सकती हैं कम' - लोकसभा चुनाव 2019
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर ने भोपाल के साथ बुंदेलखंड की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है, हालांकि उन्होंने माना है कि प्रदेश में बीजेपी की 1-2 सीटें कम होने की संभावना है.
कम हो सकती है एमपी में बीजेपी की सीटें
बीजेपी कार्यालय में विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पहुंची थीं. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार पर लगी रोक पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आयोग ने सिर्फ साध्वी प्रज्ञा पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, बल्कि कई प्रत्याशियों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.
Last Updated : May 3, 2019, 11:03 AM IST