मुरैना/ बालाघाट। प्रदेश में रिश्वत खोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुरैना में दो हजार और बालाघाट में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
पहला मामला मुरैना का है, जहां ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार की देर शाम नगर निगम के मदाखलत प्रभारी को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जो कि बैरियर चौराहे स्थित कंट्रोल रूम के पास गन्ने का रस निकालने की मशीन रखने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित आरोपी को 5 सौ रुपये पहले ही दे चुका था.
दरअसल जौरी गांव निवासी मुनेश पचौरी नामक युवक बैरियर चौराहे पर कंट्रोल रूम के पास सरकारी जमीन पर गन्ने का रस बेंच रहा था. जहां नगर निगम के मदाखलत प्रभारी राकेश पाठक ने हटवा दिया था. उसके बाद उसने राकेश पाठक से मिलकर दोबारा मशीन रखने की बात कही, तो उन्होंने दो हजार की रिश्वत मांगी. मुनेश ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से की. प्लानिंग के मुताबिक लोकायुक्त की टीम सोमवार की देर शाम नगर निगम कार्यालय में राकेश पाठक को डेढ़ हजार रुपये बतौर रिश्वत दिए. मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.