ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट मांगने पहुंचे, जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ-साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करो, 12 मई को विदा कर दो-ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर साधा निशाना साधा है, उन्होने कहा कि बीजेपी के इन 15 सालों में जो विकास हुआ है, उतना ही ग्वालियर शहर पीछे आ गया है. इस सरकार की विकास करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. यह कुर्सी और सत्ता के मोह में पूरी तरह चूर है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के तभी दर्शन होते हैं, जब एमपी में चुनाव होते हैं. बाकी समय वह नहीं दिखते. उन्होंने जनता से कहा कि कल यानी रविवार को पीएम की अतिथि के रूप में स्वगत करो और 12 मई को उन्हें सरकार से विदा कर दो. बीजेपी पर निशाना साधते हुएव उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी को मेरी दादी राजमाता विजयराजे सिंधिया की याद केवल ग्वालियर में ही आती है, बाकी जगह वह कभी याद नहीं करते है.