कटनी। कलेक्टर पंकज जैन के निर्देशन पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़वारा थाना के अंतर्गत देवरी गांव के अवैध रेत खदान पर छापा मारा. टीम ने खदान से अवैध उत्खनन कर रही 1 जेसीबी मशीन व 1 ट्रक को जब्त किया है. पकड़ी गई जेसीबी मशीन व ट्रक को बड़वारा थाने में रखवाया गया है.
कटनी: राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खदान में मारा छापा, 1 जेसीबी व 1 ट्रक जब्त - अवैध खनन
राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़वारा थाना के अंतर्गत देवरी गांव अवैध रेत खदान पर छापा मार मौके से 1 जेसीबी मशीन व 1 ट्रक जब्त किया है.
रेत खदान में छापा
बड़वारा तहसीलदार क्षमा सराव ने दूरभाष पर बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध ढंग से चल रही रेत खदानों एवं रेत के अवैध परिवहन पर कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में देवरी पहुंचकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करने पर कार्रवाई की गई. मौके से 1 जेसीबी मशीन के साथ ही एक रेत से भरा ट्रक जब्त किया गया है, जबकि दो रेत से भरे ट्रक को लेकर आरोपी भागने में सफल रहे.