ग्वालियर। शहर में बीते 15 दिनों में 4 से अधिक आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम की मॉनिटरिंग टीम पर आरोप है कि वे इस पर कोई ध्यान नहीं देते, जिससे हर साल आगजनी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि अब नगर निगम ऐसे हादसों का कारण जानने और कमी को पता करने के लिए फायर ऑडिट कराने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि शहर के विभिन्न संस्थानों, शो रूम, हाईराइज मल्टी और फैक्ट्री हर साल फायर एनओसी नहीं लेती है, जिसके कारण आग लगने के दौरान फायर किट काम नहीं कर पाता है और आग से करोड़ों का नुकसान होता है. इतने लंबे समय से जिला प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही के कारण आग लगने की कई घटनाएं घट चुकी हैं.