इंदौर। जिले के महिला थाना में 2 दिन पहले बिजनेसमैन के बेटे पर शादी का झांसा देकर एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद पीड़िता ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर किसी भी तरह की सहायता नहीं मिलने की बात कही है.
दुष्कर्म पीड़िता ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार - ट्वीट
दुष्कर्म की पीड़िता ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है.
पुलिस
पीड़िता ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर ट्वीट के बाद आला अधिकारियों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है आरोपी जयदीप सिंह और पीड़िता की दोस्ती जिम में शुरू हुई और दोनों का अफेयर शुरु हुआ. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद शादी से इंकार करने लगा.