राजगढ़/टीकमगढ़/ होशंगाबाद/सागर/ मंदसौर। मध्यप्रदेश में बारिश के तांडव से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. शहरों में पानी, गांव में पानी, सड़कों पर पानी, मंदिर में पानी, जहां देखो बस पानी ही पानी. आधे मध्यप्रदेश में आफत की इस बारिश ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. कहीं बस लहरों की भेंट चढ़ रही है, तो कहीं घर-बार पानी में डूब रहे हैं. बाढ़ के प्रचंड रूप से हर कोई त्राहिमाम्-त्राहिमाम् कर रहा है.
आधे मध्यप्रदेश में बारिश से तबाही राजगढ़ में बारिश की मार
बारिश की प्रचंड मार से राजगढ़ में दो लोग बह गए. मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. नदी पार करने की जद्दोजहद में इन लोगों की जिंदगियां सिसक रही हैं. वहीं ऐसा ही हाल ओरछा जिले का है. यहां बारिश का कहर दो लोगों की जान पर बनकर टूटा और तेज उफान के बीच इन्हें बहा ले गया.
टीकमगढ़ में बारिश से तबाही
आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश से तबाही का मंजर टीकमगढ़ में भी देखने को मिला. यहां नदी-नाले उफान पर हैं और सब कुछ बहा ले जाने को बेताब नजर आ रहे हैं.
होशंगाबाद में जलप्रलय
मध्यप्रदेश में जलप्रलय का मंजर एक दो जिलों का नहीं है, बल्कि होशंगाबाद के इटारसी में भी कुछ ऐसा ही हाल है. लगातार हो रही बारिश की वजह से डैम ओवरफ्लो हैं, जिसके चलते इन्हें खोल दिया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से तवा डैम से 5 लाख 3 हजार 997 क्यूसेक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है.
मंदसौर में बाढ़ जैसे हालात
बर्बादी की इस बारिश का सिलसिला यहीं नहीं रुका. मंदसौर में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मंदसौर में शिवना नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है. पशुपतिनाथ मंदिर में शिवलिंग पूरी तरह से पानी में डूब गया है, सिर्फ शिवजी का त्रिशूल ही दिखाई दे रहा है.
सागर में बारिश का प्रचंड रूप
बारिश के इस प्रचंड रूप का एक नजारा सागर में भी देखने को मिला. यहां बारिश के चलते लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लग गया है. पानी में तैरती ये बस इस बात की गवाही दे रही है और लोग जिंदगी पटरी पर आने का इंतजार कर रहे हैं.
शाजापुर में बारिश से हाल-बेहाल
वहीं मध्यप्रदेश के शाजापुर में भी हाल बेहाल है. यहां तेज बहाव के चलते नदी अपने पूरे उफान पर है. यहां लोग जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं.