डिंडौरी। कोतवाली क्षेत्र के पुरानी डिंडौरी तिराहा हनुमान मंदिर के पास स्थित ओम मोबाइल शॉप में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मोबाइल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
डिंडौरी: शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - एमपी समाचार
डिंडौरी तिराहा हनुमान मंदिर के पास मोबाइल की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मोबाइल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है.
मोबाइल दुकान में लगी आग
बताया जा रहा है कि मोबाइल दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दलकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही डिंडौरी एसडीओपी, टीआई समेत पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. घटना की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाना में की है.