बैतूल। शनिवार को जब पूरा शहर रामनवमी के त्यौहार पर भक्ति में मशगूल था की तभी शाम 5:00 बजे शहर की दो मकानों में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भागदड़ मच गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था.
बैतूल: दो घरों में लगी आग, सारा समान जलकर खाक - राम नवमी
बैतूल में रामनवमी के त्यौहार पर दो मकानों में आग लग गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था.
शहर के ब्लॉक ऑफिस के पीछे दो शासकीय मकानों में शासकीय कर्मचारी के घर थे. फायर ब्रिगेड के आने के बावजूद भी काफी लंबे समय तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसी बीच आठनेर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने में स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आए.
बताया जा रहा है कि इन दोनों मकानों में से एक में जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक शामराव कवड़े एवं एक मकान में शिक्षिका जमुना कुमरे का घर था. आगजनी की घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.