रायसेन। एनएच-12 भोपाल-जबलपुर फोर लेन निर्माण वर्ष 2011 से ही विवादों से घिरा हुआ है, इस फोर लेन की स्वीकृति के आठ साल बाद निर्माण तो शुरू हुआ, लेकिन उसमें भी कई किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं मिला.
रायसेन: 8 साल बाद शुरू हुआ एनएच-12 का निर्माण, नहीं मिला किसानों को मुआवजा
एनएच -12 पर रोड निर्माण में आ रहे 40 घर जिन्हें तोड़ तो दिया गया था उनके मालिकों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. गांव बगासपुर के परेशान सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं सहित रोड पर आ गए और धरने पर बैठे हैं.
एनएच -12
जाम बगासपुर से निकलने वाले एनएच 12 रोड निर्माण में आ रहे 40 घर जिन्हें तोड़ तो दिया गया लेकिन मुआवजा नहीं मिला. जब पानी सर से ऊपर निकल गया तो टूटे मकानों में रह रहे ग्रामीणों ने एनएच 12 पर जाम लगा दिया. जाम तो जैसे-तैसे खुल गया लेकिन ग्रामीण धरने पर बैठे रहे. स्थानीय विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटवा के पहुंचने पर धरना समाप्त किया. पटवा ने आश्वासन दिया 2 दिन में एमपीआरडीसी के अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करवाएंगे.