मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन में जमीन देने वाले किसान परिवारों को मिलेगी नौकरी

पवारखेड़ा- जुझारपुर की नई रेल लाइन परियोजना के लिए 74 किसान परिवारों के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दी जाएगी. पहले जमीन के एवज में केवल एकमुश्त राशि दी गई थी.

By

Published : Aug 25, 2020, 8:44 PM IST

Farmer families giving land in Pawarkheda-Jujharpur railway line will get jobs in railways
पवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन में जमीन देने वाले किसान परिवारों को मिलेगी रेलवे में नौकरी

होशंगाबाद। रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन के मामले में सांसद उदय प्रताप सिंह की पहल रंग लाई. रेलवे ने जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया है, अब उन्हें रेलवे की नौकरी मिलेगी. पहले रेलवे ने जमीन के एवज में सिर्फ एक मुश्त राशि का भुगतान किया था, लेकिन अब किसानों को फोर्थ क्लास की नौकरी देने का आदेश दिया गया है.

रेलवे की पवारखेड़ा-जुझारपुर की नई बड़ी रेल लाइन परियोजना में 74 किसानों ने अपनी जमीन रेलवे को दी है, 16 मई 2019 को नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद भर्ती प्रकिया अटकी हुई थी, इस मामले में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को दो बार पत्र लिखे. अब पश्चिम मध्य रेलवे कार्मिक विभाग ने नौकरी देने के आदेश जारी कर दिया है, जिससे इटारसी के इन किसानों के घर खुशी का माहौल देखा जा रहा है. किसानों ने क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details