मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

स्टेट बैंक से एक लाख कर्ज लेने में 25 हजार देनी पड़ी दलाली, प्रबंधक ने दिया जांच का आश्वासन

सिवनी के लखनादौन में स्थित एकमात्र बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के क्षेत्राधिकारी पर एक किसान ने एक लाख के बदले 25 हजार कमीशन लेने का आरोप लगाया है.

By

Published : Jun 14, 2019, 10:19 AM IST

किसान परेशान

सिवनी। जिले की लखनादौन तहसील क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लखनादौन शाखा में पदस्थ क्षेत्राधिकारी रंजन कुमार पर कमीशन लेने का आरोप लगा है. मढ़पुर के एक किसान ने आरोप लगाया है कि क्षेत्राधिकारी ने लोन की पहली किश्त भुगतान करने के बदले कमीशन लिया था.

किसान परेशान


किसान का आरोप है कि उसके केसीसी अकाउंट की सीमा तीन लाख तय की गयी थी, जिसकी पहली किस्त के तौर पर उसने एक लाख रुपये 25 मई को निकाली थी. जिसके बदले उससे दलालों ने 25 हजार रुपये ले लिये. जब किसान सेवक दूसरे दिन दूसरी किस्त निकालने गया तो वह राशि नहीं निकली. किसान का आरोप है कि क्षेत्राधिकारी द्वारा अगली किस्त छह माह के बाद देने को कहा गया है, जोकि नियमानुसार गलत है.


बता दें कि लखनादौन विकासखंड में एकमात्र स्टेट बैंक की शाखा होने से आए दिन यहां विवाद होता रहता है, जबकि बैंक मैनेजर द्वारा शिकायत प्राप्त होने की बाद जांच करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details