मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन ने थाने में किया हंगामा, बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Daughter in law

विदिशा जिले के पाटनीपुरा में रहने वाले एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक से मौत के बाद परिजनों ने मृतक की बहू पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया था, वहीं भीड़ में से कुछ लोगों ने वहां खड़ी एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी, अब पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Family members created ruckus after death on elderly
बुजुर्ग पर मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 8, 2020, 5:38 PM IST

विदिशा। एमआईजी थाना अंतर्गत पाटनीपुरा में रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हो गई जिसके बात परिजन ने बहू पर मृतक को परेशान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, पुलिस अब हंगाम करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है. बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का आरोप था कि वह बहू के अत्याचार से परेशान थे और उसी की दहशत से ही उन्हें दिला का दौरा पड़ा है.

आक्रोशित परिजन शव लेकर ही एमआईजी थाने पहुंचे और मृतक की बहू पर कार्रवाई की मांग करने लगे, पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझाकर थाने से रवाना किया, इस दौरान वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने वहां खड़ी एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस अब अचानक थाने पहुंचकर प्रदर्शन करने वालों पर भी कार्रवाई का मन बना चुकी है, संभावना है कि पुलिस तोड़फोड़ समेत अन्य गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करेगी.

क्या है पूरा मामला
पाटनीपुरा में रहने वाले जॉनी ने कुछ समय पहले पूजा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी, लेकिन पूजा को परिवार के साथ रहना पसंद नहीं था, इसलिए वह और जॉनी दोनों परिवार से अलग रहने लगे. परिजन का आरोप है कि पूजा ससुराल के सदस्यों को आये दिन परेशान करती रहती थी, झूठी शिकायतें थाने में कर देती थी, इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर कुछ समय पहले जॉनी घर से दूर चला गया. तब एमआईजी थाने में ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. वहीं आज सुबह अचानक जॉनी के पिता हरिराम को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details