होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर फर्जी रेलवे गार्ड और लोको पायलट बनकर रेल कर्मचारियों और लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को आरपीएफ ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. शातिर ठग अभी तक सैकड़ो लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है.
नकली रेलवे गार्ड और लोको पायलट बनकर लोगों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार - mp breaking
ट्रेन में नकली रेलवे गार्ड और लोको पायलट बनकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठग के ऊपर पहले से कई और मामले दर्ज हैं.
मध्य प्रदेश के गाडरवारा रहने वाला भवानी खुद को रेलवे का कर्मचारी बताकर लोगों से पैसे डबल करने और हाथ की सफाई के जरिए लोगों के पैसे गायब कर देता था. शातिर ठग ने कांग्रेस के एक नेता को भी ठगी का शिकार बनाया है. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व पार्षद इससे अछूते नहीं रहे. लोगों को हाथ की सफाई दिखाता था और लोग उसको चमत्कार समझकर उसके झांसे में आ जाते थे. शातिर ठग पर पूर्व में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
आरोपी ने पहले रेलवे के सुपरवाइजर के साथ ₹17,000 की ठगी कर उसके पैसे को कागज की कतरन में तब्दील कर दिया था, जिसकी शिकायत उसने इटारसी थाने में की थी. फिलहाल आरपीएफ आरोपी से पूछताछ कर जल्द ही उसे सिटी पुलिस के हवाले करेगी.
- ट्रेन में नकली रेलवे गार्ड और लोको पायलट बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
- सैकड़ों लोगों से ठगी को दे चुका है अंजाम
- हाथ की सफाई दिखाकर लोगों से करता था ठगी
- रेलवे के सुपरवाइजर से लूट चुका है 17,000 रुपये