धार।17 दिसंबर को प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. एक साल पूरा होने पर सरकार अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करेगी. सभी मंत्री भी अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
गृहमंत्री बाला बच्चन की ईटीवी भारत से खास बातचीत 21 लाख किसानों का कर्जमाफ
गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 17 दिसंबर 2019 को हमारी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. हमने विधानसभा चुनाव के वक्त जो भी वचन प्रदेश की जनता को दिए थे, उन सभी वचनों को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है. हमारा सबसे बड़ा मुद्दा प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी और लॉ इन आर्डर का था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश सरकार ने सबसे पहले कर्जमाफी की फैसला लिया. जिसके तहत 21 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ कर दिया है.
किसानों का बिजली बिल हाफ
बाला बच्चन ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का बिजली बिल हाफ करने का वचन भी पूरा कर दिया है. पूर्व की शिवराज सरकार में प्रदेश के किसानों को 14 सौ रुपए प्रति हार्सपॉवर की दर से बिजली बिल दिया जाता था, जिसे घटाकर कमलनाथ सरकार ने सात सौ रुपए प्रति हार्सपॉवर कर दिया है, जबकि इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को 100 रुपए में 100 यूनिट और 100 से 150 यूनिट होने की स्थिति में 300 से 350 रुपए में बिजली दी जा रही है, जबकि वृद्धा पेंशन, कन्यादान योजना के पैसों को भी दोगुना किया गया है.
जनता की हिफाजत का वचन किया है पूरा
गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार में आने के बाद प्रदेश की जनता से उनकी सुरक्षा का वचन दिया था, जिसे हमने अपने एक साल के कार्यकाल में पूरा किया है. मध्य प्रदेश में हर तरह के अपराधों में गिरावट हुई है, जबलपुर संभाग में 30% से अधिक अपराधों में कमी आई है, जिससे तय होता है कि हमने वचनों को पूरा कर रहे हैं.
झाबुआ उपचुनाव की जीत हमारी सरकार के कामकाज पर मुहर लगाती है
बाला बच्चन ने कहा कि झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत कमलनाथ सरकार के कामकाज पर मुहर लगाती है. हमने बीजेपी की सीट पर जीत दर्ज की है, जिससे यह तय होता है कि प्रदेश की जनता कमलनाथ सरकार के कामकाज से खुश है. बीजेपी केवल हमारे सरकार पर सवालिया निशान खड़े करती है, लेकिन जनता हमारे कामकाज से खुश है.