मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

धार: बीएलओ अधिकारी की चुनावी ड्यूटी के दौरान मौत - death during electorial duty

बीएलओ अधिकारी गारू सिंह की चुनावी ड्यूटी के दौरान ह्रदय घात की वजह मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बीएलओ अधिकारी की हुई मौत

By

Published : May 19, 2019, 2:58 PM IST

धार। लोकसभा चुनाव के आखिर चरण के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कुक्षी विधानसभा के डही विकासखंड से चौका देने वाली खबर सामने आई है. डही विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक 170 पर बीएलओ अधिकारी गारू सिंह चौगड़ की मौत हो गई.

बीएलओ अधिकारी की हुई मौत

बीएलओ अधिकारी गारू सिंह की चुनावी ड्यूटी के दौरान ह्रदय घात की वजह मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक गारू सिंह धार के प्राथमिक विद्यालय पूजारापुरा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details