भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एक और वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है. संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि राज्यपाल को पद की गरिमा नहीं है. उन्हें बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम करना है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए.
'बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम करना है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें राज्यपाल' - bhopal
सहकारिता मंत्री ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नरेंद्र मोदी वाले विवादित बयान पर पलटवार करते हुए राज्यपाल को इस्तिफा देकर चुनाव लड़ने की सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्यपाल ने विधानसभा के अभिभाषण में बीजेपी के प्रति निष्ठा दिखाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिभाषण के दौरान उन्होंने कर्ज माफी के बिंदु को पढ़ा ही नहीं था, जबकि भाषण में कर्ज माफी का जिक्र था, बावजूद इसके उन्होंने बीजेपी का नारा 'सबका साथ सबका विकास' पढ़ दिया था. राज्यपाल को पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखना है तो इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें एक पल भी राज्यपाल की कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है.
बता दें, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विंध्य अंचल के रीवा जिले के दौरे पर थीं. वहीं, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के विकास की तारीफ हो रही थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राज्यपाल से इतने पास से मिलने पर खुशी जताई थी, इस पर राजपाल ने कहा था कि मोदी का ध्यान रखें, आगे भी ऐसे कई मौके आएंगे.