मुरैना। कांग्रेस नेता और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रिंकू मावई को कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है. रिंकू मावई ने कुछ दिनों पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
बीते दिनों ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान रिंकू मावई ने केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ विवादित बयानबाजी की थी. कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि मैंने अब गुलामी करना छोड़ दिया है. गुलामी की बिछुआ, चूड़ी और सिंदूर आदि चंबल नदी में फिर फेंक दिए है. अब मैं स्वतंत्र हूं और पार्टी के लिए काम करता हूं.