शिवपुरी। कलेक्टर पी अनुग्रहा ने जिले के सभी अनुविभागों के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आधार सीडिंग के काम में लापरवाही न बरतें और काम में तेजी लाएं. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को आयोजित समन्वय बैठक में उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पात्र-अपात्र परिवारों का सत्यापन कराकर सूची पीडीएस दुकानों पर चस्पा करें. इसके अलावा अन्य माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराएं, ताकि लोगों तक जानकारी पहुंचे. संबंधित एसडीएम इसकी मॉनिटरिंग करें. साथ ही बैठक में न्यायालय के अवमानना प्रकरण, टीएल पत्रकों की भी समीक्षा की गई.
आधार सीडिंग के काम में तेजी लाएं, नहीं तो होगी कार्रवाईः कलेक्टर
शिवपुरी कलेक्टर पी अनुग्रहा ने आधार सीडिंग के काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात भी कही हैं.
बीपीएल सूची में दर्ज पात्रता पर्चीधारी परिवारों में से पात्र-अपात्र परिवारों का सत्यापन किया जाना है. इसके लिए राशन मित्र ऐप के माध्यम से सर्वे भी शुरू किया गया था. अभी पात्र परिवारों की सूची पीडीएस दुकानों पर चस्पा की गई है, जहां हितग्राही अपना नाम देख सकते हैं. यदि किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार और नगरीय क्षेत्र के लिए एसडीएम के पास दर्ज करा सकते हैं.
जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार भी कराएं, अपात्र परिवारों की सूची को लोगों की जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों से भी प्रचार-प्रसार कराएं, जिसमें कोटवार, जीआरएस और सचिव के माध्यम से सूची का वाचन कराएं.