मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जिताऊ उम्मीदवार को दिया जाएगा टिकट, जल्द होगी स्थिति साफ- बीजेपी

देश के सबसे बड़े सियासी समर यानी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी इस समय प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है. प्रत्याशी चयन के दौरान कई सीटें पार्टी के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पार्टी मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट थमाएगी.

By

Published : Mar 19, 2019, 8:04 AM IST

भोपाल

भोपाल। देश के सबसे बड़े सियासी समर यानी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी इस समय प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है. प्रत्याशी चयन के दौरान कई सीटें पार्टी के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पार्टी मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट थमाएगी.

भोपाल

बीजेपी प्रवक्ता अनिल सौमित्र का कहना है कि यह पार्टी की रणनीति और योजना का विषय है इसलिए अभी तक प्रत्याशियों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि रणनीति के तहत पार्टी आलाकमान संभावित उम्मीदवारों से बातचीत कर रहा है और सर्वे भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ समय बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

75 साल पार कर चुके उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही कह दिया है कि 75 की उम्र पार करने वाले उम्मीदवारों को लेकर ऐसा कोई क्राइटेरिया नहीं बनाया गया है, जो श्रेष्ठ उम्मीदवार होगा और पार्टी को जीत दिला सकता है उसी उम्मीदवार को लोकसभा का टिकट थमाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details