मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दमोह: जिला अस्पताल में बिजली कटौती बनी मुसीबत का सबब, नवजात बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल - heat in mp

पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजली कटौता से बच्चे परेशान, चिकित्सा अधिकारी जयकुमार जैन ने बताया कि भीषण गर्मी में भी लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे अस्पताल में भर्ती लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के लिए दिक्कत है जो गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं.

बच्चे को पंखा करती महिला

By

Published : Jun 6, 2019, 5:24 PM IST

दमोह। प्रदेश में एक तरफ तो भीषण गर्मी का कहर, तो दूसरी तरफ बिजली कटौती मुसीबत बन गई है. आए दिन बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. अब मामला जिले के पथरिया से आया है, जहां बिजली कटौती से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चों को घंटों गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है.


पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी जयकुमार जैन ने बताया कि भीषण गर्मी में भी लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे अस्पताल में भर्ती लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के लिए दिक्कत है जो गर्मी सहन नहीं कर पाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां का जनरेटर भी खराब पड़ा है, जिसे जल्द ही बनवा लिया जाएगा.


गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर लिया है. बीते दिनों जहां इंदौर में बिजली जाने से राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था. उसके बाद ऊर्जा मंत्री ने खुद सफाई देने हुए जांच के आदेश की बात कही था, उसके दूसरे ही दिन भिंड में आधी रात में बिजली जाने से पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह रात लगभग डेढ़ बजे बिजली कर्मचारियों से बहस करते हुए वीडियो सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details