मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में पटखनी खाने के बाद जौरा के लिए सतर्क हुई बीजेपी, बना रही खास रणनीति - जौरा विधानसभा सीट

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में पटखनी खाने के बाद बीजेपी अब फूंक-फूंककर कदम रख रही है. जौरा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अभी से रणनीति शुरू कर दी है. बीते दिन जौरा में आयोजित किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह ने इस बात के संकेत दे दिए हैं.

Jhubua assembly elections
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज

By

Published : Jan 27, 2020, 3:19 PM IST

झाबुआ। कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद जौरा विधानसभा सीट खाली हो गई है. यह सीट कांग्रेस के खाते में थी और बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद अब यहां पर विधानसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. जौरा सीट पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है. इस बात के संकेत जौरा और कैलारस में हुए किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं.

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज

शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर किए प्रहार

कैलारस में हुए किसान सम्मेलन में शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर खूब प्रहार किए थे और वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. उन्होंने जौरा विधानभा उपचुनाव को जनता की लड़ाई बताया. मंच से शिवराज सिंह ने कहा था कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को ठगा है. आज किसानों की फसलों को खरीदा नहीं जा रहा, जबकि हमारी सरकार के दौरान एक-एक बीज का दाना हम खरीदते थे. किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है.

शिवराज का सरकार पर वार

शिवराज सिंह ने आरोप लगाया था कि सरकार जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और प्रदेश में एक भी नई शराब दुकान खुलने नहीं दी जाएगी. शिवराज सिंह ने क्षेत्र की जनता से जौरा विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की है.

बीजेपी बना रही खास रणनीति

देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी जौरा सीट से किसे सियासी मैदान में उतारती है. इसके लिए खास रणनीति बनाई जा रही है, क्योंकि पिछली बार यहां से सूबेदार सिंह को पार्टी ने मैदान में उतारा था और उनकी हार के बाद अब बीजेपी इस बार कोई मजबूत उम्मीदवार यहां से उतारने की तैयारी में है, ताकि कांग्रेस की कब्जे वाली सीट को भाजपा अपने खाते में शामिल कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details