झाबुआ। कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद जौरा विधानसभा सीट खाली हो गई है. यह सीट कांग्रेस के खाते में थी और बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद अब यहां पर विधानसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. जौरा सीट पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है. इस बात के संकेत जौरा और कैलारस में हुए किसान सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं.
शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर किए प्रहार
कैलारस में हुए किसान सम्मेलन में शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर खूब प्रहार किए थे और वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. उन्होंने जौरा विधानभा उपचुनाव को जनता की लड़ाई बताया. मंच से शिवराज सिंह ने कहा था कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को ठगा है. आज किसानों की फसलों को खरीदा नहीं जा रहा, जबकि हमारी सरकार के दौरान एक-एक बीज का दाना हम खरीदते थे. किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है.