बालाघाट। जिला प्रशासन और पुलिस ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने किरनापुर में दो अलग-अलग रेत खदानों से अवैध उत्खनन करते हुए 8 ट्रैक्टर और 2 डंपर सहित 10 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
खनन माफिया पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,अवैध रेत से भरे 8 ट्रैक्टर समेत दो डंपर जब्त - administration
जिला प्रशासन ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. बालाघाट जिला प्रशासन ने किरनापुर में दो अलग-अलग रेत खदानों से अवैध खनन कर रहे रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त किए हैं.
प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि किरनापुर के पास अवैध रुप से रेत उत्खनन किया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों की सूचना पर कलेक्टर और तहसीलदार की टीम ने देर रात किरनापुर थाना क्षेत्र के कड़कना और मुंडेसरा रेत खदानों पर छापामारी की कार्रवाई की. जिसमें बड़े स्तर पर अवैध रेत खनन करते 10 वाहनों को जब्त किया है.
तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया की कलेक्टर को संबंधित दोनों रेत घाट से रेत माफिया द्वारा महाराष्ट्र की ओर अवैध परिवहन किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी.गौरतलब है कि इस पूरे मामले में यह बात सामने आई कि पंचायत द्वारा दी गई रेत उत्खनन के अनुमति पत्र का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर रेत माफियाओं कर रहे हैं.