मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

छतरपुर: प्यासे पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले

गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया. युवाओं का कहना है कि यदि हर व्यक्ति अपने दुकान और घर के सामने एक पानी का बर्तन पक्षियों के लिए रखेगा तो इस भीषण गर्मी में कई पक्षियों की जान बच जाएगी.

By

Published : Apr 14, 2019, 3:22 PM IST

पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले

छतरपुर। भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया. उन्होंने प्यासे पक्षियों के लिए क्षेत्र में पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखे और समाज को इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घरों व दुकानों में पानी भर कर रखने की बात कही.

पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले


गर्मी के मौसम में अकसर पक्षी पानी न मिलने की वजह से प्यासे मर जाते हैं जिसको देखते हुए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया है जिसमे बिजावर सामुदायिक केंद्र, थाना परिसर, मां मंशापूर्ण मंदिर, तहसील प्रांगण, जानकी निवास प्रांगण मंदिर, बड़ी देवी मंदिर प्रांगण, रसरंग पार्क जैसे शहर के कई स्थानों पर प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details