मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

आलमपुर पुलिस ने 8 जुआरियों को दबोचा, दस हजार से ज्यादा की नगदी जब्त

आलमपुर पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लगभग दस हजार रुपए भी जब्त किए गए. पढ़िए पूरी खबर...

Police arrested eight gamblers on information of informer
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आठ जुआरियों को धर दबोचा

By

Published : Jun 4, 2020, 11:21 AM IST

भिंड। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के आने के बाद जुआरियों की धर-पकड़ लगातार जारी है. इसी कड़ी में एसडीओपी दिनेश वैश्य के नेतृत्व में चलाये जा अभियान के तहत आलमपुर पुलिस ने जुआ का फड़ लगाकर खेल रहे आठ जुआरियों को धर दबोचा.

आलमपुर थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुआरी रूरई में जुआ का फड़ लगाकर खेल रहे हैं. जिसके चलते पुलिस अपने दल-बल के साथ रूरई पहुंचकर फड़ पर दबिश दी. जहां से आठ जुआरी पकड़े गए हैं. जिसमें कौशलेन्द्र चौहान, कमल सिंह धानुक , श्यामसुन्दर चौहान, धमेन्द्र सिंह, नीतू सिंह रजक, राकेश जाटव, संतोष शामिल हैं. सभी रूरई के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ताश की गड्डी व 10 हजार 870 रुपए नगदी बरामद की है.

सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details