मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नगर पालिका ने खरीदी 35 लाख रुपए की नई फायर ब्रिगेड, आगजनी की घटना रोकने में मिलेगी मदद - Agar Malwa Municipality

आगर मालवा नगर पालिका ने एक नई फायर ब्रिगेड खरीदी है. जिसके बाद अब नगर पालिका के पास दो फायर ब्रिगेड हो गई हैं, जिससे आगजनी की घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी.

Municipality bought new fire brigade for Rs 35 lakhs
नगर पालिका ने खरीदी 35 लाख रुपए की नई दमकल

By

Published : Sep 6, 2020, 6:47 PM IST

आगर मालवा।आगरनगर पालिका ने 35 लाख रुपए कीमत की नई दमकल खरीदी है. जिसके बाद नगर पालिका के बेड़े में 2 दमकल हो चुकी हैं. नई दमकल के आने से आगजनी की घटनाओं तक पहुंचने में काफी आसानी रहेगी.

आगर नगर पालिका के पास वर्तमान में केवल एक ही दमकल चालू अवस्था मे थी. इस दमकल के भरोसे पूरा आगर शहर व आसपास के सैंकड़ो गांव थे. गर्मी के सीजन में कई बार आगजनी की घटनाएं दो से तीन जगह पर एक साथ हो जाती थीं, जिसके कारण दमकल एक समय मे एक जगह ही पहुंच पाती थी.

ऐसे में आगजनी की घटनाओं को समय पर नहीं रोका जा सकता था. अब नई दमकल के आने के बाद आगजनी की घटनाओं पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.

नगर पालिका के पास एक और दमकल है, लेकिन वो पिछले काफी वर्षों से खराब पड़ी हुई है. इसकी मरम्मत न होने के कारण अब ये कबाड़ की स्थिति में जा पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details