बैतूल।जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्यारसपुर गांव में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पति के ससुराल जाने से नाराज महिला ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - बैतूल महिला ने लगाई फांसी
जिले के ग्यारसपुर गांव में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आमला पुलिस के मुताबिक महिला सरिता पति संतोष 35 वर्ष ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. मृतिका शराब पीने की आदि थी. महिला के पति ससुराल में 5 दिनों के लिए मक्का तोड़ने घर से बाहर चले गए थे. जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है. घटना के समय महिला के दो बच्चे उनके पास सो रहे थे.
जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.