मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अफसरशाही से परेशान रेलकर्मियों ने निकाली रैली, किया विरोध-प्रदर्शन - डीजल

रेलवे जंक्शन इटारसी में रेलकर्मियों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रैली निकाली और विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने रेल कर्मचारियों से अतिरिक्त काम कराने का आरोप लगाया.

रेलकर्मियों ने निकाली रैली

By

Published : Apr 23, 2019, 8:10 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में रेलकर्मियों ने अफसरशाही और रेल कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य कराने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसी के चलते नाराज कर्मचारियों ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में रैली निकाली और विरोध-प्रदर्शन किया.

रेलकर्मियों ने निकाली रैली


वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के डीजल शेड शाखा अध्यक्ष मनोज रैकवार ने बताया कि डीजल शेड में 120 लोको के स्थान पर 205 लोको इंजन का काम कराया जा रहा है. इससे रेलवे के डीजल शेड में कार्य करने वाले कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ रहा है. रेल कर्मचारियों ने अफसरशाही के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि अगर एक हफ्ते में मांगें नहीं मानी गईं, तो 1 दिन के लिए डीजल शेड का कार्य बंद कर दिया जाएगा.


इसके अलावा उनका कहना है कि रेल आवास जीर्ण-शीर्ण हालत में है, उनका मेंटेनेंस तक नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि रेलवे कॉलोनी में पीने का पानी नहीं आ रहा. इटारसी से डीजल शेड तक सड़कें बदहाल हो चुकी हैं, जो आज तक नहीं बनाई गईं. इन सभी समस्याओं के चलते उन्होंने यह रैली निकाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details