मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

खंडवा में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल संख्या हुई 280 - Found a new corona positive.

खंडवा में फिर एक कोरोना पॉजिटिव का पता चला है. शहर के पदमकुंड वार्ड की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 280 हो गई है.

One corona positive found again in Khandwa
खंडवा में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 15, 2020, 6:16 AM IST

खंडवा। शहर में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. शहर के पदमकुंड वार्ड स्थित नाग बाबा मंदिर निवासी एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 89 रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं रविवार को ही जिला प्रशासन द्वारा शहर के पांच क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया. हालांकि कटेंनमेंट क्षेत्रों की संख्या में कमी आई है और उनकी संख्या घटकर 35 हो गई है.

खंडवा में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव
शहर में रविवार को कोरोना संदिग्धों के सैंपल की 87 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें से 86 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं तो एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. ये रिपोर्ट शहर के पदमकुण्ड वार्ड स्थित नागबाबा मंदिर क्षेत्र निवासी एक 60 वर्षीय महिला की है, जिसका 12 जून को सैम्पल लिया गया था. जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 280 हो गई हैं. वहीं शहर में पांच कंटेनमेंट एरिया को नोटिफाई किया गया है. कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे द्वारा शहर के घासपुरा, गंज बाजार क्षेत्र, बांग्लादेश गली नंबर 6, गोलमोल बाबा गली, आरपीएफ बैरक, तीन पुलिया, पश्चिम रेलवे आरपीएफ कॉलोनी सहित कुल 5 कंटेनमेंट क्षेत्र को नोटिफाई किया गया है. इसके अलावा दो कोरोना विजेताओं को रविवार को ही डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 241 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details