झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: पलामू जिला मत्स्य पदाधिकारी का पैसे के साथ वीडियो वायरल

By

Published : Feb 27, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

पलामू जिला मत्स्य पदाधिकारी का पैसे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. मामला सामने आने पर सफाई में पदाधिकारी ने कहा कि यह सरकारी राजस्व का पैसा है. पलामू जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार बिन्हा का पैसे के साथ वीडियो वायरल हुआ है. जिला मत्स्य पदाधिकारी को एक व्यक्ति नोटों की गड्डी देता है, कुछ देर बात पदाधिकारी नोटों की गड्डी को अपने दराज में रख देते हैं. यह पूरा वीडियो जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय चेंबर का है. पूरे मामले में सफाई देते हुए पलामू जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार बिन्हा ने बताया कि यह सरकारी राजस्व का पैसा है. जिस तिथि को यह वीडियो बनाया गया है, उस तिथि को विभाग द्वारा कई रसीद काटे गए हैं. उन्होंने बताया कि साजिश के तहत एक वर्ष पहले यह वीडियो बनाया गया है, जो पैसा वीडियो में नजर आ रहा है वह पैसा सरकारी राजस्व है, जो बाद में सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग में रसीद के माध्यम से कैश राजस्व लिया जाता है. विभाग राजस्व के लिए खाते में पैसा नहीं जमा करवाता है. उन्होंने बताया कि चैनपुर मत्स्य सहयोग समिति द्वारा राजस्व को प्राप्त किया जा रहा था, जून 2021 में यह रसीद काटी गयी है, गलत व्यक्तियों के द्वारा वीडियो वायरल किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details