VIDEO: कोडरमा घाटी में पलटा ट्रक, कोल्ड ड्रिंक लूटने की मची होड़ - कोडरमा खबर
कोडरमा घाटी के नवमा माइल के पास कोल्ड ड्रिंक लदा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट (Truck Overturns in Koderma Valley) गया. कोल्ड ड्रिंक लदे वाहन पलटने से कोल्ड ड्रिंक का कैरेट सड़क पर बिखर गया. जैसे ही यह खबर आस-पास के ग्रामीणों को लगी, लोग कोल्ड ड्रिंक लूटने लगे. इधर, घाटी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी और घंटों कोल्ड ड्रिंक लूटने का खेल चरता रहा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना की पुलिस घाटी पहुंची और सड़क पर कोल्ड ड्रिंक लदे वाहन को जेसीबी की मदद से हटाया. बताया जाता हैं कि कोल्ड्रिंक लदा वाहन ओडिशा से पटना के फतुहा जा रहा था. फिलहाल इस घटना (Road Accident in Koderma) में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST