झारखंड कैश कांड: जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के आवास पर रेड, पश्चिम बंगाल की सीआईडी टीम ने मारा छापा - झारखंड न्यूज
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Jamtara MLA Irfan Ansari) के आवास पर पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) छापामारी कर रही. सोमवार की सुबह सीआईडी की टीम स्थानीय पुलिस के साथ विधायक के आवास पर पहुंची और छापामारी की कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि विधायक के कमरे की बारिकी से छानबीन की जा रही है. हालांकि सीआईडी को क्या हाथ लगी. इसकी जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि विधायक इरफान अंसारी दो अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ पश्चिम बंगाल में कैश के साथ गिरफ्तार किए गए थे. इस कैश कांड की जांच में पश्चिम बंगाल की जांच में सीआईडी जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित विधायक के आवास की जांच कर रही है.
Last Updated : Aug 8, 2022, 3:09 PM IST