घाटशिला में सख्त सुरक्षा के बीच वोटिंग, धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान - घाटशिला की खबर
घाटशिला: जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. घाटशिला में पंचायत चुनाव के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए कई बूथों पर पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.