धनबाद के गोविंदपुर और निरसा में अंतिम चरण का मतदान, वोटरों में उत्साह
धनबाद: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में जिले के गोविंदपुर और निरसा में मतदान चल रहा है. पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं की का उत्साह देखते बन रहा है. महिला व पुरुष मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे हैं. गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी युनूस अंसारी की मौत के बाद मुखिया की वोटिंग को इस पंचायत में फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वोटिंग कर रहे मतदाताओं का कहना है कि वे इस बार बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं. धनबाद में मतदान के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.