Video: गिरिडीह में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह - गिरिडीह के तीन प्रखंड में वोटिंग
गिरिडीह में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. गिरिडीह के तीन प्रखंड में वोटिंग जारी है, जिसमें सरिया, बिरनी, धनवार शामिल है. इन प्रखंडों में 86 मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के 110 पद, जिला परिषद के 11 व वार्ड सदस्य के 1101 वार्ड सदस्य के पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं. गिरिडीह में मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बिरनी व सरिया के नक्सल प्रभावित बूथ पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है. बिरनी के बूथ में तैनात इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. जिन प्रखंडों में मतदान हो रहा है उनमें से कई बूथों पर पूर्व के चुनाव में हंगामा व मारपीट होती रही है. ऐसे में प्रशासन विशेष सतर्क है. डीसी नमेश प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणू हर बूथ की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.