VIDEO: ग्राहक बन की ज्वेलरी दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Koderma News
कोडरमा: दुर्गा पूजा आते ही चोर सक्रिय दिखने लगे हैं. ताजा मामला कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र का है, जहां एक चोर ने ग्राहक बनकर एक ज्वेलरी दुकान में चोरी (Theft in jewelery shop) की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला डोमचांच थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉम्प्लेक्स का है, जहां एक जेवर दुकान में एक शख्स जेवर खरीदने के बहाने दुकान में घुसा और दुकानदार को जेवरात दिखाने के बहाने उलझाता रहा. कभी वह सोने का टॉप्स देखता, तो कभी कान की बाली. इसी बीच चोर ने दुकानदार के गल्ले में रिपेयर करने के लिए रखे गए सोने के जेवरात का एक पैकेट निकालकर अपने बैग में रख लिया. बाद में जब दुकानदार को चोरी की खबर लगी तब तक चोर मौके से फरार हो चुका था. इधर ज्वेलरी दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो चोर की सारी करतूत सामने आई. दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद डोमचांच पुलिस ज्वेलरी दुकान पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.