जंगल से निकलकर शहर में घुसा हाथी, रात भर करता रहा विचरण - दुमका वन विभाग
दुमका जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात झुंड से बिछड़कर एक हाथी शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. हाथी शिव पहाड़ और बड़ा बांध इलाके में विचरण कर रहा था. इस दौरान हाथी ने एक युवक को घायल और इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट और बाउंड्री वाल को तोड़ दिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे शहर से बाहर जंगल की ओर भगा दिया.