रांची में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती शुरू, 21872 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है. राजधानी रांची स्थित पंडरा बाजार समिति में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. सुबह से ही निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है और मतपेटियों को खोलकर मतपत्रों की काउंटिंग की जा रही है. दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 5123 मुखिया के 866 पंचायत समिति सदस्य के 938 और जिला परिषद सदस्य के 102 पदों के लिए वोट डाले गए थे. इन पदों के लिए कुल 21872 प्रत्याशी चुनावी दंगल में थे जिनकी किस्मत का फैसला होने जा रहा है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.