VIDEO: जामताड़ा में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा - जामताड़ा न्यूज
जामताड़ा में रथ यात्रा काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. रथ यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो भजन कीर्तन करते रथ के साथ चल रहे थे. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रथ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के साथ ही जामताड़ा में 1 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक रथ यात्रा महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है. जामताड़ा के गांधी मैदान में रथ यात्रा महोत्सव को लेकर पूरी तैयारी की गई है. जहां भगवान जगन्नाथ 8 दिन तक रहेंगे, जहां पर पूजा पाठ के अलावे भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है और महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा.