हजारीबाग में जब आईपीएस ने थामा माइक झूम उठे लोग, बीडीओ ने सजा दी महफिल, देखें वीडियो - बीडीओ वेदांती
हजारीबागः आइपीएस ऋषभ गर्ग इन दिनों जिले में सेवा दे रहे हैं. अपनी वाक मधुरता को लेकर वो इन दिनों हजारीबाग में चर्चित भी हैं. बेहतर पुलिसिंग और फिर आम लोगों से संपर्क बनाने में निपुण भी हैं. जो इनकी पहली पहचान है. आईपीएस पदाधिकारी के साथ साथ वे एक बेहतर कलाकार भी हैं. गाना उनका शौक है. उनका यह टैलेंट दिखा हजारीबाग प्रशासन के द्वारा रामनवमी बेहतर ढंग से संपन्न करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में. जिसमें उन्होंने अपनी गायकी से सबको झूमा दिया. इतना ही नहीं हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड की बीडीओ वेदांती ने भी अपने सुरों से महफिल को सजा दिया.