झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

हजारीबाग में जब आईपीएस ने थामा माइक झूम उठे लोग, बीडीओ ने सजा दी महफिल, देखें वीडियो - बीडीओ वेदांती

By

Published : Apr 20, 2022, 8:27 AM IST

हजारीबागः आइपीएस ऋषभ गर्ग इन दिनों जिले में सेवा दे रहे हैं. अपनी वाक मधुरता को लेकर वो इन दिनों हजारीबाग में चर्चित भी हैं. बेहतर पुलिसिंग और फिर आम लोगों से संपर्क बनाने में निपुण भी हैं. जो इनकी पहली पहचान है. आईपीएस पदाधिकारी के साथ साथ वे एक बेहतर कलाकार भी हैं. गाना उनका शौक है. उनका यह टैलेंट दिखा हजारीबाग प्रशासन के द्वारा रामनवमी बेहतर ढंग से संपन्न करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में. जिसमें उन्होंने अपनी गायकी से सबको झूमा दिया. इतना ही नहीं हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड की बीडीओ वेदांती ने भी अपने सुरों से महफिल को सजा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details