Video: दुमका में मतदान, विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे लोग
दुमका में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित रानीश्वर प्रखंड के सुखजोरा पंचायत में वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लोग यहां विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं. उनकी यही मांग है कि पश्चिम बंगाल सरकार की तरह भी यहां की सरकार लोगों का विकास करे. सुखजोरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तकीपुर में बने मतदान केंद्र में मतदान करने आए वोटरों का कहना है कि लोग अपने गांव का विकास देख रही है, साथ ही बगल के पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के भूतड़ा पंचायत में हो रहे कार्यों पर भी नजर है. उनका कहना है कि उस पार बंगाल में सभी तरह की नागरिक सुविधा मौजूद है. लेकिन यहां हम बिजली, पानी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहे हैं. दोनों राज्यों की सीमा पर रहने वाले लोगों ने बताया कि वो अपने गांव को देखते हैं कि बिजली का अभाव है. वहीं पश्चिम बंगाल का नोतुनडीही, निंदासपुर गांव रोशनी से जगमगाता रहता है. यहां पीने के पानी की दिक्कत है लेकिन बॉर्डर पार हर घर में नल का पानी उपलब्ध है. अगर हमारे यहां कोई बीमार पड़ जाता है तो यहा कोई व्यवस्था नहीं है सीधे हम पश्चिम बंगाल के अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं. इसके अलावा यहां रोजगार की समस्या है, हमें रोजगार के लिए भी उस पार जाना पड़ता है.