झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

जहां नक्सलियों ने खेली थी खून की होली, मतदाताओं ने बेधड़क डाले वोट - अटका पूर्वी पंचायत का दमौआ

By

Published : May 27, 2022, 3:48 PM IST

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 27 मई को बगोदर प्रखंड क्षेत्र के 315 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. इसमें एक मतदान केंद्र ऐसा भी है, जहां नक्सलियों ने कभी खून की होली खेली थे. वहां जमकर वोट डाले गए. मतदाता बेफिक्र होकर अपने-अपने घरों से निकले और लोकतंत्र के महापर्व में अपने दायित्व का निर्वहन किया. बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत की वह जगह है दमौआ. आज से 23 साल पूर्व 7 जुलाई 1998 को नक्सलियों ने यहां खून की होली खेली थी. जमीन विवाद मामले के निपटारे को लेकर पंचायत में बैठे निहत्थे ग्रामीणों पर नक्सलियों ने गोली चलाई थी. इससे तत्कालीन मुखिया मथुरा प्रसाद मंडल सहित दस लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद कुछ सालों तक इलाके में दहशत का माहौल था. चुनाव में भी ग्रामीणों की भागीदारी कम होती थी. लेकिन समय बदलता गया और लोग बेफिक्र होकर मतदान के लिए बाहर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details