कोडरमा में पर्यटकों को मिलेगा गोआ का आनंद, तिलैया डैम में आयोजित होगा वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम - Koderma Deputy Commissioner Aditya Ranjan
कोडरमा: तिलैया डैम में पर्यटकों को लुभाने के लिए वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा. 31 जुलाई से 2 अगस्त तक 3 दिनों तक चलने वाले वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ताकि यहां के रमणीक स्थल की लोगों को जानकारी दी जाए. कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि जिस तरह से लोग गोवा और पुरी में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेते हैं वही आनंद आसपास के सैलानी और पर्यटकों को कोडरमा के तिलैया डैम में भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाली वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों में उत्सुकता दिखेगी तो जिला प्रशासन वाटर एडवेंचर के लिए तिलैया डैम में और भी सुविधा उपलब्ध कराएगा.