आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई: सिविल सर्जन
धनबाद: जिला के 25 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज करना पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस संबंध में धनबाद के सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने वैसे सभी निजी अस्पतालों से आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज जारी रखने की अपील की है. सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि किसी भी निजी अस्पताल का आयुष्मान भारत योजना के इलाज की राशि सरकार की ओर से नहीं रोकी गई है. राशि भुगतान की प्रक्रिया में थोड़ा विलंब जरूर हो रहा है लेकिन किसी भी निजी अस्पताल का पैसा रोका नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे निजी अस्पताल जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद कर दिया है, वे फिर से अपने अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू करें. इसे लेकर अगले दो तीन दिनों में निजी अस्पताल के संचालकों की एक बैठक बुलाई जाएगी. अगर फिर भी निजी अस्पताल अपनी मनमानी करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज शुरू नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (Clinical Establishment Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी.