सांसद जयंत सिन्हा का बयान, झारखंड में एक नहीं कई पूजा सिंघल - पूजा सिंघल
हजारीबागः इन दिनों पूजा सिंघल का मामला सुर्खियों में है. हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने एक बड़ा बयान इस मुद्दे पर दिया है. उन्होंने कहा कि आप एक पूजा सिंघल की बात कर रहे हैं मैं कई पूजा सिंघल की बात कर रहा हूं. जो पूजा सिंघल कर रही थी आज वह झारखंड के हर एक अधिकारी कर रहे हैं. ऐसी रेड अगर झारखंड के हर एक अधिकारी के यहां होने लगे तो बताइए किसके घर में ऐसी लूट आपको नहीं मिलेगी. जयंत सिन्हा के इस बयान ने आज पूरे पदाधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है.