पंचायत चुनाव 2022: गढ़वा में अंतिम चरण की वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गढ़वा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के तहत गढ़वा में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिख रहा है. अंतिम चरण में गढ़वा में सात प्रखंडों मेराल, गढ़वा, डंडा, डंडई, मझिआंव, कांडी और बरडीहा में मतदान हो रहा है, जहां 4 लाख 17 हजार मतदाता विभिन्न पदों पर खड़े 3930 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करने में लगे हैं. 3930 प्रत्याशियों में जिला परिषद सदस्य के 11 पदों के लिए 89 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 114 पदों के लिए 524 उम्मीदवार, मुखिया के 85 पद के लिए 784 उम्मीदवार और पंचायत समिति सदस्य के 1121 पद के लिए 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिला में अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 1121 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 542 संवेदनशील और 83 अतिसंवेदनशील हैं. मतदान केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, 166 सेक्टर मजिस्ट्रेड पुलिस बल के साथ गश्त लगा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर 1121 पीठासीन पदाधिकारी और 3363 मतदान अधिकारी लगाए गए हैं. चुनाव कंट्रोल रूम के अनुसार जिला के सभी केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है.