देखें Video: बाल पंचायत के बच्चे गांवों को साक्षर बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका
कोडरमा जिले को पूर्ण साक्षर बनाने की कवायद तेज (Efforts to make Koderma fully literate ) हो गई है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सभी गांवों को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य में बाल पंचायत के बच्चे अहम भूमिका निभाएंगे. बाल पंचायत के बच्चे गांव गांव जाकर लोगों को साक्षरता के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ बुजुर्ग और निरक्षर लोगों को नाम लिखना सिखाएंगे. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बाल पंचायत के बच्चों के साथ बैठक की और बच्चों को साक्षरता अभियान की विस्तृत जानकारी दी.