पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा! अब परिवार के साथ समय बिताने के लिए मिलेगा विकली ऑफ - पुलिसकर्मियों को विकली ऑफ मिलेगा
रांची: 2021 झारखंड पुलिस के लिए राहत भरा हो सकता है. अब थानों में तैनात थानेदार से सिपाही स्तर के पुलिसकर्मियों को एक दिन का विकली ऑफ मिलेगा. झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि नए साल से थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को भी सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा. जनवरी में इसका ट्रायल होगा. ट्रायल अवधि में अगर कोई परेशानी आती है तो उसे दूर किया जाएगा. डीजीपी ने 2020 का लेखा-जोखा और नए वर्ष की कार्ययोजना की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य 31 दिसंबर तक एक कथित उग्रवादी संगठन को समाप्त करने का था. इस लक्ष्य को झारखंड पुलिस अगले साल पूरा कर लेगी. उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी भी दी कि नक्सली सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण करें. उन्होंने कहा कि वे उन्हें यह अहसास कराकर दम लेंगे कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने नक्सल और अपराध के आंकड़े भी शेयर किए. इस दौरान डीजीपी के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच मुरारी लाल मीणा, एडीजी सीआईडी अनिल पालटा, आईजी मानवाधिकार नवीन सिंह, आईजी (अभियान) साकेत सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.